लखनऊ के लेवाना होटल अग्निकांड में 15 अधिकारी निलंबित

Regional

सीएम ने दिये थे जांच के आदेश

दरअसल मुख्यमंत्री ने इस अग्निकांड की जांच के आदेश दिये थे, जिसके बाद लखनऊ मंडल के पुलिस आयुक्त ने जांच-पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस जांच रिपोर्ट में फायर ब्रिगेड, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास और शहरी विकास विभाग के अलावा आबकारी विभाग के कई अधिकारियों की अनियमितता और लापरवाही पाई गई। जिसके बाद शासन की ओर से उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।

जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें गृह विभाग के चार, ऊर्जा विभाग के तीन, नियुक्ति विभाग के एक, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के आठ और आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।

जिन 19 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, उनमें आवास एवं शहरी विभाग के तीन अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि जो अधिकारी अभी कार्यरत हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अब इन सभी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।

-एजेंसी