मुंबई। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को आज 48 साल पूरे हो गए हैं। 03 जून को ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और खूबसूरत अभिनेत्री जया बच्चन शादी के बंधन में बंधे थे।
इस खास मौके पर बिग बी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए उन तमाम लोगों का आभार प्रकट किया है, जिन्होंने उन्हें Wedding Anniversary पर बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने आज अपनी शादी की दो अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं।
3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी हुई थी।
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शादी की दो अनदेखी तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। इनमें से एक में वह जया की मांग में सिंदूर भर रहे हैं जबकि दूसरे में विवाह की रस्म अदायगी हो रही है। अमिताभ ने कोलाज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘3 जून 1973… हमारी सालगिरह पर आप सभी का बधाइयों के लिए आभार।’
ट्विटर पर भी जताया आभार
अमिताभ ने ट्विवटर पर भी शुभकामनाओं और बधाइयों के लिए फैन्स और शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया है। वह लिखते हैं, ‘विवाह जयंती पे जिन्होंने जया और मुझे बधाई दी है, उसके लिए हम अपना आभार प्रकट करते हैं।’
‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
जया और अमिताभ की लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई थी, जब बिग बी सिनेमा की दुनिया में स्ट्रगल कर रहे थे। जया बच्चन पर सुपरस्टार थीं। ‘गुड्डी’ के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। दोस्ती हुई, प्यार हुआ और फिर यह सफर शादी तक पहुंचा। दोनों की शादी ऐसे समय में हुई थी, जब अमिताभ बच्चन का नाम एक्ट्रेस रेखा के साथ भी खूब जोड़ा जा रहा था लेकिन अमिताभ ने जया को चुना।
जया बच्चन के इस फैसले के कायल हैं अमिताभ
जया बच्चन ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम जरूर किया लेकिन बच्चों के जन्म के बाद जया ने परिवार को समय देना ज्यादा जरूरी समझा। अमिताभ बच्चन ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ‘हर शादी में अपने चैलेंजेज होते हैं। हमारी भी इससे अलग नहीं थी। जया के बारे में एक बात जो मुझे बहुत प्रशंसनीय लगती है, वह यह है कि उन्होंने फिल्मों को नहीं बल्कि घर को तरजीह दी।’
-एजेंसियां