‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ बनी 1 बिलियन डॉलर से अधिक कमाई वाली फिल्‍म

Entertainment

स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइज़ी की नई फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई करने वाली महामारी के समय की पहली फ़िल्म बन गई है.

इसके साथ ही कमाई के मामले में यह साल 2021 की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है.

इसने चीन की कोरियाई युद्ध पर बनी फिल्म ‘द बैटल ऑफ लेक चांगजिन’ को पीछे छोड़ दिया है,जिसने दुनिया भर में 905 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की थी.

मीडिया डेटा एनालिटिक्स फर्म कॉमस्कोर के अनुसार इससे पहले 1 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई करने वाली फिल्म 2019 में आई, ‘स्टार वॉर्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर’ थी.

दो साल पहले, महामारी शुरू होने के बाद से कोई अन्य हॉलीवुड फ़िल्म स्टार वॉर्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आस-पास भी नहीं आ सकी थी.

इस फ्रैंचाइज़ी की 2019 की फ़िल्म ‘स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम’ बॉक्स ऑफिस पर एक बिलियन डॉलर कमाई का आंकड़ा तोड़ने वाली पहली स्पाइडर-मैन फिल्म थी और वर्तमान में कॉमस्कोर के अनुसार, वैश्विक टिकट बिक्री में 1.132 बिलियन डॉलर के साथ फ्रैंचाइज़ी में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है.

-एजेंसियां