शक्ति की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ

Religion/ Spirituality/ Culture

आज से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। इसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों में पूजा की जाती है। साल में नवरात्रि दो बार मनाई जाती है पहला चैत्र मास में और दूसरा अश्विन माह की शारदीय नवरात्रि।

शारदीय नवरात्रि में दसवें दिन दशहरा जिसे विजयादशमी भी कहते हैं मनाया जाता है। क्या आपको पता है शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कैसे हुई थी आइए जानते हैं।

ऐसी मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत भगवान राम के द्वारा हुई थी। लंका पर विजय प्राप्ति के लिए भगवान राम में समुद्र किनारे लगातार 9 दिनों तक शक्ति की उपासना की थी। तभी से शारदीय नवरात्रि को मनाने की परंपरा चली आ रही है।

नवरात्रि के 10वें दिन मनाया जाता है दशहरा

शारदीय नवरात्रि में लगातार नौ दिनों तक शक्ति की पूजा करने के बाद 10वें दिन दशहरा मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि 10वें दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था इसी दिन अधर्म पर धर्म की जीत हुई थी।

नवरात्रि में शुभ कार्य

शारदीय नवरात्रि में हर तरह के शुभ कार्य किए जा सकते हैं। नवरात्रि के 9 दिन बहुत शुभ होते हैं इसमें किसी विशेष कार्य के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती। इन खास दिनों पर लोग गृह प्रवेश और नई गाड़ियों की खरीददारी करते हैं।

Navratri 2018 Calendar: किसी तिथि पर किस देवी की होगी पूजा-आराधना

नवरात्रि का पहला दिन- घट/कलश स्थापना- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी पूजा
नवरात्रि 2 दिन तृतीय- चंद्रघंटा पूजा
नवरात्रि का तीसरा दिन- कुष्मांडा पूजा
नवरात्रि का चौथा दिन- स्कंदमाता पूजा
नवरात्रि का 5वां दिन- सरस्वती पूजा
नवरात्रि का छठा दिन- कात्यायनी पूजा
नवरात्रि का सातवां दिन- कालरात्रि, सरस्वती पूजा
नवरात्रि का आठवां दिन-महागौरी, दुर्गा अष्टमी ,नवमी पूजन
नवरात्रि का नौवां दिन- नवमी हवन, नवरात्रि पारण
दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी

-एजेंसियां