मथुरा। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान (जन्मभूमि) मथुरा के मन्दिरों का शीतकालीन समय परिवर्तन मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा संवत् 2078 तद्नुसार दिनांक 20 नवम्बर 2021 दिन शनिवार से होगा।
समय परिवर्तन के पश्चात श्रीगर्भगृह जी मंदिर प्रातः 7 बजे से रात्रि 8. 30 बजे तक (पर्यन्त) दर्शन होंगे।
भागवत भवन मंदिर एवं अन्य मंदिरों का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा सायं 3 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक रहेगा।