लखनऊ-अवध गंगा फ़िल्म के बैनर की चर्चित भोजपुरी फिल्म “इश्क नचाए बीच बाजार” का फस्ट लांच किया गया। यह एक साफ सुथरी, एक्शन के साथ कॉमेडी से भरपूर फ़िल्म है। इसके निर्देशक सचिन यादव है।
मीडिया के सामने लखनऊ के हेड ऑफिस में उत्तर राज्य मंत्री माध्यामिक शिक्षा के निजी सचिव परम आदरणीय पवन कुमार व करन चौधरी के हाथों से किया गया । जिसमे मुख्य भूमिका में दबंग स्टार संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर की जोड़ी गजब की देखने को मिलेगी और सुपोर्टिंग स्टार बेहतरीन एक्टर विलन की भूमिका में अयाज़ खान और विनीत विशाल है और वहीं फिल्म में अपने एक्टिंग से सजाया है अनूप अरोरा, बृजेश त्रिपाठी, सत्य प्रकाश सिंह, प्रिया वर्मा , संतोष पहलवान, रजनीश सिंह, धर्मेंद्र गोरखपुरी, सुधा पाल और रुची सिंह है ।
निर्माता संग्राम सिंह पटेल, कार्यकारी निर्माता बब्लू यादव, लेखक मनोज पाण्डेय, संगीतकार साजन मिश्रा, एक्शन अरुण सिंह, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी, डी ओ पी डी के शर्मा, पी आर ओ अरविंद मौर्या है। और बहुत जल्द ही आप लोगों को एक बेहतरीन लव स्टोरी रुपहलेपर्दे पर देखने को मिलेगी।
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.