मुंबई। बॉलीवुड के बौने कलाकार मदद के लिए सोनू सूद और सलमान खान जैसे एक्टर्स के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचे हैं। उनके पास पहले लॉकडाउन के बाद से ही काम नहीं है।
अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुके दीपक सोनी ने कहा, ‘मैंने सोनू सूद से संपर्क किया और उनके ऑफिस से कॉल आई मगर उन्हें लगा कि मुझे मदद चाहिए। मैंने उनसे कहा कि मेरे साथियों को मदद चाहिए, सपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं। मेरे एक और कलीग ने सलमान खान के ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ से बात की। हम रिप्लाई का इंतजार कर रहे हैं। अब तक 8 से 10 मेंबर्स को उनसे 1500 रुपये मिल चुके हैं।’
बौने कलाकारों के लिए राशन किट्स का इंतजाम
सोनी ने लुकअलाइक एसोसिएशन के आरिफ खान से सभी संपर्क किया जिन्होंने मुंबई में रहने वाले 35 बौने कलाकारों के लिए राशन किट्स का इंतजाम किया था। आरिफ ने बताया, ‘एक्टर राजू श्रीवास्तव और हाजी अली और माहिम दरगाह के ट्रस्टी सुहेल ने हमें राशन किट्स उपलब्ध कराईं जिन्हें हमने बौने कलाकारों को बांटा।’
बॉलीवुड में हैं करीब 70 बौने कलाकार
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड में करीब 70 बौने कलाकार हैं और उनमें से ज्यादातर एक्टिंग और लाइव शोज पर निर्भर हैं। सोनी ने कहा, ‘कुछ बौने कलाकार अपने घरों पर बैठे हैं तो कुछ पान की दुकान या अपना काम कर रहे हैं ताकि खुद का गुजारा कर सकें। उनमें से कुछ ही ऐसे हैं जो सिक्यॉर फैमिली बैकग्राउंड्स से आते हैं और उनके पास सपोर्ट है।’
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.