बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा ने बेटे को दिया जन्म, बताया दो महीने तक लोगों से क्यों छिपाई गुड न्यूज़

Entertainment

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा मां बन गई हैं। उन्‍होंने बेटे को जन्‍म दिया है। दीया मिर्जा ने इंस्‍टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्‍ट लिखकर बेटे के जन्‍म की खुशखबरी दी है।

दीया ने बताया है कि उनके बेटे का जन्‍म 14 मई को ही हुआ था। वह प्रीमैच्‍योर पैदा हुआ और दो महीने से ICU में भर्ती है। दीया मिर्जा ने इसी साल फरवरी महीने में वैभव रेखी से शादी की थी, जिसके बाद अप्रैल महीने में एक्‍ट्रेस ने अपनी प्रेग्‍नेंसी की घोषणा की थी। दीया और वैभव ने बेटे का नाम अव्यान आज़ाद रेखी रखा है।

आईसीयू में डॉक्‍टर्स और नर्स कर रहे हैं देखभाल

बुधवार 14 जुलाई को बेटे के जन्‍म के दो महीने बाद दीया ने इंस्‍टाग्राम पर यह खुशखबरी शेयर की है। हालांकि उनकी बातों में अपने नवजात बच्‍चे की चिंता भी साफ झलक रही है। दीया ने जो फोटो शेयर की है, उसमें नन्‍हे अव्‍यान का हाथ नजर आ रहा है। दीया अपने पोस्‍ट की शुरुआत एलिजाबेथ स्टोन की लिखी पंक्‍त‍ियों से करती हैं। वह लिखती हैं, ‘एक बच्चा पैदा करना, हमेशा के लिए यह तय करना है कि आपका दिल अब आपके शरीर के बाहर घूम रहा है। एलिजाबेथ स्‍टोन के लिखे ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं को पूरी तरह से बयान करते हैं। हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आज़ाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। वह जल्दी आ गया, इसके बाद से हमारा नन्‍हा चमत्‍कार नवजात बच्‍चों के आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों की देखभाल में है।’

एपेंडेक्टोमी और इंफेक्‍शन के कारण हुई सी-सेक्‍शन सर्जरी

दीया आगे लिखती हैं, ‘मेरी प्रेग्‍नेंसी के दौरान अचानक एपेंडेक्टोमी हुई और बाद में बहुत गंभीर बैक्‍टेरियल इंफेक्‍शन हुआ। इससे सेप्सिस हो सकता है और यह जीवन के लिए खतरा साबित हो सकता है। शुक्र है हमारे डॉक्टर ने समय पर देखभाल की और इमरजेंसी सी-सेक्शन के जरिए हमारे बच्चे का सुरक्षित जन्म हुआ। जब हम इस नन्हे बेटे को, इस ज़ेन गुरु को आश्चर्य में देखते हैं तो हम उससे, यूनिवर्स और पैरेंटहुड पर भरोसा करने और नहीं डरने का सही अर्थ सीखते हैं।’

घर पर दीदी, दादा और दादी कर रहे हैं अव्‍यान का इंतजार

दीया उम्‍मीद से भरी हुई हैं। वह लिखती हैं ‘हमारे पास उन सभी को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं, जो आशा और विश्वास की इस कहानी को जीने में हमारी मदद कर रहे हैं। वो जो अव्यान और मेरे लिए एक सुरक्षित, स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण को सुनिश्‍च‍ित कर रहे हैं। वह जल्द ही घर आएगा। उसकी बड़ी बहन समायरा और दादा-दादी उसे अपनी बाहों में भरने के लिए इंतजार कर रहे हैं।’

फैन्‍स और शुभचिंतकों का जताया आभार

दीया ने अपने पोस्‍ट के आख‍िर में फैन्‍स और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है। वह लिखती हैं, ‘अपने शुभचिंतकों और फैन्‍स से मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आपकी चिंता हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखती है। यदि यह खबर पहले शेयर करना संभव होता, तो हम जरूर करते। आप सभी के प्यार, विश्वास और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। हम उन सभी का आभार जताते हैं, जो इस वक्‍त आशा की डोर को थामे हुए हैं और किसी न किसी प्रियजन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम आपको देखते हैं, हम आपको सुन सकते हैं और साथ हैं, हम जल्‍द वक्‍त को भी पीछे छोड़ देंगे।’

-एजेंसियां