प्रयागराज संगम की रेती पर 14 जनवरी से माघ मेला शुरू, कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य

Religion/ Spirituality/ Culture

कोरोना महामारी के बीच प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्‍वती के पव‍ित्र संगम तट पर तंबुओं का शहर बस गया है। इस बार प्रयागराज संगम की रेती पर कल (14 जनवरी) से माघ मेला शुरू हो रहा है। जो क‍ि 1 मार्च तक चलेगा।

ज‍िला प्रशासन ने प्रमुख स्नान पर्व की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प‍िछली बार की तरह आरटी-पीसीआर र‍िपोर्ट जरूरी होगी। साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का सख्‍ती से पालन क‍िया जाएगा।

प्रयागराज के संगम तट पर हर साल माघ मेला लगता है। इसकी तैयारियां कई महीने पहले शुरू हो जाती हैं। 14 जनवरी तक पूरा मेला सज कर तैयार हो जाता है। इस बार का माघ मेला प्रशासन के लिए दिक्कत भरा रहा क्योंकि माघ मेला क्षेत्र में बाढ़ का पानी ज्यादा समय तक रहने की वजह से तैयारियों में दिक्कत हुई। फिर भी मेला प्रशासन ने अपनी माघ मेला 2022 की तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं। माघ मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा। प्रयागराज में होने वाले माघमेला में स्नान की तिथियां घोषित कर दी गई है।

इस द‍िन होगा प्रमुख स्‍नान

मकर संक्रांति, 14 जनवरी 2022 शुक्रवार
पौष पूर्णिमा, 17 जनवरी 2022 सोमवार
मौनी अमावस्या , 1 फरवरी 2022 मंगलवार
बसंत पंचमी, 5 फरवरी 2022 शनिवार
माघी पूर्णिमा, 16 फरवरी 2022 बुधवार

कोरोना र‍िपोर्ट अन‍िवार्य

प्रयागराज के संगम तट पर बसे माघ मेला को इस बार कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार बसाया गया है। बढ़ते कोविड-19 के चलते कल्पवासी को 3 दिन पहले लेटेस्ट जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। तभी उनको मेले में इंट्री मिलेगी।

-एजेंसियां