भोजपुरी की चर्चित लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी का भोजपुरी छठ गीत ‘आजा बबुआ’ छठ पूजा से पहले एक बार फिर से वायरल हो रहा है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और अभी से ही गली – मोहल्लों में इस गीत की गूंज सुनाई देने लगी है।
छठ पूजा के दौरान एक मां और उसके बेटे के बीच के संवाद पर आधारित इस गाने को पिछले साल रिलीज किया गया था, लेकिन आज भी इस गाने का क्रेज नए गाने से कम नहीं है। टी-सिरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज इस गीत को मशहूर निर्देशक धीरज कुमार ने बनाया है।
धीरज के इस छठ गीत में लोक आस्था के महापर्व को बखूबी दर्शाया गया है। इसका म्यूजिक वीडियो बेहद आकर्षक है। वहां इस गाने में मालिनी अवस्थी की सुरीली आवाज मंत्रमुग्ध करने वाली है।
इसको लेकर वे खुद भी बेहद खुश हैं और कहती हैं कि यह गाना इस साल छठ व्रतियों और बिहार के लोगों के लिए बेहद है। यह गीत हमेशा सुना जाने वाला है। मैं उत्तर भारत के तमाम लोगों से आग्रह करूंगी कि वे इस गाने को जरूर सुनें। ये गीत हर मां का दर्द बयान करता है, जिनके बच्चे पर्व त्योहार में घर नहीं आते। गाने में म्यूज़िक अभिषेक अमोल ने दिया है और इसके बोल मनीष किशोर ने लिखें हैं।
-संजय भूषण पटियाला