मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच पिछले काफी समय से तनातनी है। दोनों के बीच की यह कड़वाहट अभी तक खत्म नहीं हुई है। अब खबर है कि एक बार फिर कृष्णा अभिषेक ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के आने वाले एपिसोड के लिए शूट करने से मना कर दिया है क्योंकि उसमें उनके मामा गोविंदा और उनकी पत्नी सनीता अहूजा गेस्ट के तौर पर आने वाली हैं।
‘हम दोनों ही साथ नजर नहीं आना चाहते’
यह दूसरी बार है जबकि कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा के साथ किसी एपिसोड को शूट करने से मना किया है। पिछले साल नवंबर के महीने में भी कृष्णा ने उस एपिसोड में काम नहीं किया था जिसमें उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता अहूजा कॉमेडी शो में आए थे।
जब इस बारे में कृष्णा से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘पिछले 15 दिनों से मैं रायपुर और मुंबई के बीच अपनी फिल्म और कपिल शर्मा के शो के लिए आ जा रहा हूं। मैं हमेशा शो के लिए अपनी डेट्स रखता हूं लेकिन जब मुझे पता चला के वे (गोविंदा और सुनीता) गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं तो मैं इस एपिसोड में नहीं आना चाहता था इसीलिए मैंने डेट्स भी एडजस्ट नहीं कीं। मुझे लगता है कि हम दोनों ही साथ में नजर नहीं आना चाहते हैं।’
‘मैं शो पर आया तो इशू बन जाएगा’
कृष्णा ने आगे कहा, ‘ये मेरी तरफ से भी होगा और उनकी तरफ से भी होगा। यह एक कॉमेडी शो है, पता नहीं कौन सी बात लेकर बड़ी बात बन जाए और फिर वही सब होगा कि ऐसा बोल दिया वैसा बोल दिया। मैं कोई इशू क्रिएट नहीं करना चाहता हूं। मुझे पक्का भरोसा है कि जब गोविंदा जी शो पर आएंगे तो ऑडियंस जरूर मेरे और उनके बारे में कोई कटाक्ष सुनना चाहेगी इसलिए बेहतर है कि मैं परफॉर्म ही न करूं। आर्टिस्ट बहुत इमोशनल होते हैं उनको काम करना चाहिए पर ऐसे भी नहीं जहां दोनों को एक दूसरे को देखना नहीं है। हमारे बीच अभी भी दूरी खत्म नहीं हुई है और इशू को सॉल्व नहीं किया गया है।’
‘कपिल से गोविंदा के संबंध खराब नहीं करना चाहता’
कृष्णा ने यह भी कहा कि गोविंदा को बुलाने के लिए उन्होंने कभी कपिल शर्मा या क्रिएटिव टीम से कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘मैं क्यों आखिर टीम के संबंध गोविंदा जी से खराब करना चाहूंगा? यह मेरे परिवार का और अंदरूनी मसला है। कपिल तो गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। मैं कभी कपिल और गोविंदा के रिश्ते खराब नहीं करूंगा।’
एक ट्वीट से शुरू हुआ था सारा विवाद
इस मुद्दे पर कॉमेंट करने के लिए गोविंदा से भी संपर्क किया गया मगर उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि पिछले काफी सालों से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच विवाद की खबरें सुर्खियों में रही हैं।
यह तब शुरू हुआ जब 2018 में कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता अहूजा ने कहा कि यह ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है। इसके बाद गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए।
2019 में भी जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर आए थे तब भी कृष्णा नहीं आए थे क्योंकि सुनीता ऐसा नहीं चाहती थीं।
-एजेंसियां