मशहूर गायक जुबिन नौटियाल पहुँचे आगरा, KBC 13 की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला को दिया सरप्राइज

Entertainment

आगरा: ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) की पहली करोड़पति बनी दिव्यांग हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) का एक और सपना शनिवार को पूरा हो गया। शनिवार को अचानक से आगरा में उनके घर पर देश के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल (jubin notiyal) पहुंच गए। हिमानी ने केबीसी सीजन 13 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने बताया था कि वह जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) की बड़ी फैन हैं। इतना ही नहीं बिग बी ने शो के दौरान हिमानी की जुबिन से बात भी करवाई थी। उस वक्त जुबिन ने ये भी कहा था कि वह हिमानी से जरूर मिलना चाहेंगे। हिमानी, जुबिन से बात करके काफी खुश हुई थीं और उन्होंने बिग बी को इसके लिए शुक्रिया भी कहा था।

जुबिन हुए हिमानी से प्रभावित:-

हिमानी की मासूमियत से प्रभावित होकर जुबिन ने उन्हें सरप्राइज देने का फैसला किया। हिमानी की बहन की मदद से सरप्राइज की योजना बनाई गई और जुबिन की टीम ने आगे बढ़कर सभी इंतजाम किए। जुबिन ने कहा, “जब हिमानी ने मुझे शो के बाद एक वॉयस नोट भेजा तो ये वास्तव में दिल को छू गया था और मुझे पता था कि हमें उससे मिलना है।”

जानिए कैसा था हिमानी से पहली बार मिलने का अनुभव –

जुबिन ने आगे कहा, “जब मैं हिमानी से व्यक्तिगत रूप से मिला, तो वाइब्स में बहुत मिठास थी। यह अस्पष्ट खुशी है जो मुझे तब महसूस होती है जब मुझे उनके जैसे प्रशंसकों से मिलने और बातचीत करने का मौका मिलता है। वे हमारे देश का भविष्य हैं और मुझे भारत के सभी हिस्सों से ऐसे शानदार टैलेंट को देखकर बहुत खुशी होती है। उनका स्नेह और प्यार ही है जो मुझे और अधिक काम करने और प्यार फैलाने का उद्देश्य देता है।”

इमोशनल था पल

जुबिन, हिमानी के घर एक पत्रकार बनकर पहुंचे थे। जब हिमानी ने जुबिन से मिलने की अपनी इच्छा के बारे में बात की और अपने पसंदीदा गीतों में से एक, ‘खुशी जब भी तेरी’ गाया, तो यह सुनकर वह हैरान रह गईं। वह गाने के बीच साक्षात्कार में रुक गईं और उन्होंने महसूस किया कि जुबिन उनके ठीक बगल में बैठे हैं। उसके बाद जो हुआ वह एक इमोशनल पल था, जब उन्होंने ‘खुशी जब भी तेरी’ गाया और वह बस विश्वास नहीं कर सकी।

काफी उत्साहित है हिमानी बुंदेला:-

गायक जुबिन नौटियाल से मिलने के बाद हिमानी बुंदेला ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया। वह बेहद खुश है और अपनी इस सफलता के लिए माता-पिता को श्रेय दिया है।