एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर बॉलीवुड में फिर नेपोटिज्म और आउटसाइडर की बहस तेज

Entertainment

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन खबरों में बने हुए हैं क्योंकि एक के बाद एक वह फिल्मों से अलग हो रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं बोला है लेकिन बॉलीवुड में एक बार फिर नेपोटिज्म और आउटसाइडर की बहस तेज होने लगी है। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के बाद अब स्क्रीनराइटर और फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी कार्तिक आर्यन के सपोर्ट में आ गए हैं।

अपूर्व असरानी ने कहा है कि कार्तिक आर्यन को भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह आउटसाइडर होने का नुकसान उठाना पड़ रहा है। अपूर्व ने सोशल मीडिया पर कहा कि अनुभव सिन्हा की बात का सम्मान किया जाना चाहिए। अपूर्व ने लिखा, ‘कार्तिक आर्यन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बात करने के लिए मैं अनुभव सिन्हा का सम्मान करता हूं। एक साल पहले मैंने इस मुद्दे पर ब्लॉग लिखा था कि किस तरह सुशांत सिंह राजपूत की बुलिंग की गई थी। इसके बाद मुझे कई पत्रकारों ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था। मुझे लगता है कि बेहतरी के लिए कुछ बदलाव हो रहा है।’

इससे पहले ट्विटर पर अनुभव सिन्‍हा ने कार्तिक आर्यन का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था। सिन्‍हा ने लिखा है कि वह पूरे मामले में कार्तिक की चुप्‍पी का सम्‍मान करते हैं। अनुभव सिन्‍हा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब प्रोड्यूसर्स किसी एक्‍टर को अपनी फिल्‍म से ड्रॉप करते हैं या एक्‍टर फिल्‍म छोड़ता है तो वो इस पर बात नहीं करते हैं। अमूमन यही होता है। मुझे पक्‍के तौर पर यह लगता है कि कार्तिक आर्यन के ख‍िलाफ कैम्‍पेन चलाया जा रहा है और यह अन्‍याय है। मैं उसकी चुप्‍पी का सम्‍मान करता हूं।’

बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन को करण जौहर की ‘दोस्‍ताना 2’ और शाहरुख खान की ‘फ्रैडी’ से उनके बाहर निकाल दिया गया है। इसी बीच यह भी खबर आई कि आनंद एल राय ने भी उन्‍हें अपनी फिल्‍म से निकाल दिया है। हालांकि आनंद एल राय ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने कार्तिक को कभी अपनी फिल्म में कास्ट ही नहीं किया था।

-एजेंसियां