मुंबई। ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी.
इससे पहले मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने इस मामले में आरोपी आर्यन ख़ान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी.
इसके बाद मामले से जुड़े वकीलों ने बताया कि आर्यन ख़ान की जमानत के लिए अब बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
आर्यन ख़ान को क्रूज़ पर हुई कथित ड्रग्स पार्टी के दौरान हिरासत में लिया गया था और बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया. आर्यन पर आरोप हैं कि उन्होंने ड्रग्स ख़रीदे और उनका सेवन किया था.
इन सभी को दो-तीन अक्टूबर की रात रेड के दौरान हिरासत में लिया गया था और बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया.
मुंबई की सेशन्स कोर्ट ने इसके पहले आर्यन ख़ान को सात दिन के लिए एनसीबी की रिमांड में भेजा था और उसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया था.
इससे पहले आज फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान से मिलने पहुंचे.
आर्यन की गिरफ़्तारी के बाद पहली बार शाहरुख़ अपने बेटे से मिले हैं.
जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के डर से आर्थर रोड जेल प्रशासन ने वकीलों और परिजनों से मिलने करने पर रोक लगाई हुई थी.
लेकिन अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है इसलिए जेल प्रशासन ने 21 अक्टूबर से कोरोना नियमों का पालन करते हुए, क़ैदियों से मिलने की अनुमति फिर से शुरू कर दी है.
-एजेंसियां