आगरा: नया साल सवारियां के नाम…श्याम बाबा के संकीर्तन में झूमे भक्त

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा : अलौकिक श्रृंगारित श्याम बाबा और संगीत की मधुर ध्वनि पर होता संकीर्तन। जयकारों के बीच भक्तों ने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, साथ ही भक्तिमय गीतों पर श्यामप्रेमी झूमते रहे। यह नजारा था नव वर्ष पर शुक्रवार को जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर प्रांगण का, जहां श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट आगरा द्वारा ”नया साल सवारियां के नाम…” संकीर्तन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पावन सानिध्य श्याम शर्मा जी महाराज व अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बाबा श्याम के समक्ष पावन ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया।

जयपुर से आये जाने माने भजन गायक मुकेश बांगड़ा के भजन भर दे री श्याम झोली भर दे रे…, लखीमपुर खीरी से आये भजन सम्राट गोल्डी धामी के भजन ‘खाटू का नज़ारा…’, गायक मोनू सिंघल ने ‘खुला हुआ है, खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार…’, भजन गायक अनूप गोयल ने ‘हरे के सहारे आ जा..तेरा गुणगान सावरे करते रहेंगे…” आगरा के युवा गायक अंशुल अग्रवाल व बंसी वर्मा ने गणेश वंदना से भजनो की शुरुआत की | देर रात तक चले संकीर्तन में सभी भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आये |

श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट के सदस्यों की ओर से श्याम बाबा की मंगल आरती उतारी गई। श्याम बाबा का श्रंगार कलकत्ता के फूलो व इत्र से श्याम दरबार के कृष्णा मिश्रा ने किया | कोषाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, सचिव अरुण श्रीवास्तव, मंत्री अभिषेक गोयल व उपाध्यक्ष दीपक दिवाकर ने भजन संध्या की व्यवस्था संभाली | कीर्तन में सुनील शर्मा, सौम्य बंसल, मनोज अग्रवाल, अरुण मित्तल, अनिल मित्तल, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर भी लगाया, दिया 85 यूनिट रक्त

श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट द्वारा प्रातः दस बजे से 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे 85 यूनिट रक्त इक्कठा किया गया। रक्तदान शिविर में सदस्यों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।

  • up18 News