फ़िल्म ‘The Incarnation- SITA’ में कंगना रनौत निभाएंगी मां सीता का किरदार

Entertainment

मुंबई। पिछले काफी दिनों से केवी विजयेंद्र प्रसाद की लिखी और अलौकिक देसाई के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘The Incarnation- SITA’ काफी चर्चा में थी।

इस फिल्म में सीता के किरदार के लिए बीच में करीना कपूर के नाम की चर्चा हुई थी और कहा गया था कि उन्होंने देवी सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मांगी है। अब इस फिल्म के मेकर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि यह रोल कंगना रनौत निभाने वाली हैं।

इस खबर को कन्फर्म करते हुए फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे एसएस स्टूडियो की प्रोड्यूसर सलोनी शर्मा ने कहा, ‘एक महिला के तौर पर मैं कंगना रनौत का स्वागत कर इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।

फिल्म ‘The Incarnation Sita’ में कंगना भारतीय महिला की निडर छवि को दर्शाएंगी।’ कंगना रनौत ने भी इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘सीता राम के आशीर्वाद के साथ फिल्म ‘The Incarnation Sita’ में टाइटल रोल मिलने के लिए और बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने लिए खुश हूं। जय सिया राम’

बता दें कि इससे पहले फिल्म की कहानी के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद भी यह बात कह चुके थे कि सीता के इस किरदार को निभाने के लिए उनके दिमाग में सिर्फ और सिर्फ कंगना रनौत का ही नाम है। इस फिल्म के डायलॉग्स और गीत मनोज मुंतशिर लिखेंगे। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी।

कंगना रनौत की बात करें तो हाल में उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का किरदार निभाया है। अब कंगना रनौत अपनी फिल्मों ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में भी नजर आएंगी।

-एजेंसियां