— सॉन्ग की स्टारकास्ट ने शोकेस किए हुकअप स्टेप्स, पोस्टर किया लॉन्च।
राजधानी जयपुर में मालवीय नगर स्थित टू हाई लाउन्ज में सेलीविश मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया गया एक्ट्रेस रूमा शर्मा व उभरते हुए आर्टिस्ट अनवारुल हसन अन्नू के लेटेस्ट हिंदी पंजाबी म्यूजिक वीडियो सॉन्ग “नैननिबिल्लो” का वर्ल्डवाइड प्रीमियर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस वीडियो सॉन्ग को म्यूजिक लेबल एरोस नाउ से देश और दुनिया में रिलीज किया गया है। कार्यक्रम के दौरान लीड आर्टिस्ट ने सॉन्ग को प्ले कर हुक अप स्टेप्स परफॉर्म किए। एक्ट्रेस रूमा शर्मा व अनवारुल हसन अन्नू ने मीडिया से इंटरैक्ट कर सॉन्ग से जुड़ी जानकारी व शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर किए।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी व सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर ईशान मसीह गेस्ट के रूप में मौजूद रहे।
सॉन्ग के प्रोड्यूसर ने बताया कि यह एक हिंदी पंजाबी रैप सॉन्ग है। इसकी शूटिंग चंडीगढ़ में कई गई है। इस सॉन्ग में लीड आर्टिस्ट के तौर पर अनवारुल हसन अन्नू और रुमा शर्मा अपनी एक्टिंग और डांस स्किल्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग के डायरेक्टर साहिल मसीह ( द क्राइस्ट ब्रदर्स ), डीओपी मोहन और गोलू, सिंगर, लिरिसिस्ट व कम्पोजर आइकोनिक हैं। सॉन्ग को म्यूजिक दारूका बीट्स ने दिया है और एडिटिंग व डीआई वर्क इस्माइल मैश ने किया है।
गौरतलब है कि अनवरुल इससे पहले मूवी एक कहानी में भी लीड रोल प्ले कर चुके हैं जो इस साल रिलीज होगी। इसके अलावा अनवरुल जयपुर यूथ फेस्टिवल व जयपुर फैशन फेस्टिवल का टाइटल भी अपने नाम कर चुके हैं। तो वहीं रूमा कई सारे म्यूजिक वीडियोज, वेब सीरीज, टीवी सीरिअल्स कर चुकी हैं। रूमा स्टार प्लस, जीटीवी, सोनी, लाइफ ओके, बिग मैजिक, एन्ड टीवी जैसे बड़े चैनल्स पर आने वाले शोज में एक्टिंग कर चुकी हैं।
- up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.