भोजपुरी फिल्‍म ‘साढू जी नमस्‍ते‘ का धांसू फर्स्‍ट लुक हुआ आउट

Entertainment

अनुराग मूवीज प्रस्तुत और सुयश स्पेक्टेकल प्रा. लि. के सहयोग से बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘साढू जी नमस्ते’ का फर्स्‍ट लुक आउट हो गया। इसके साथ ही फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक वायरल भी हो रहा है। यह बेहद पारिवारिक और आकर्षक है। बेहद पारिवारिक कॉमेडी है, जिसका ट्रेलर भी जल्‍द ही आयेगा। फिल्‍म की शूटिंग बिहार के दलसिंहसराय और वैशाली में हुई है।

फ़िल्म ‘साढू जी नमस्ते’ के निर्देशक रंजीत महापात्रा हैं। उन्‍होंने दावा किया कि यह फिल्‍म दर्शाकों खूब हंसाएगी। इसे दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे। खासकर महिलाओं को यह‍ फिल्‍म खूब पसंद भी आने वाली है। इसमें प्‍यार भी है। तकरार भी है। ड्रामा भी है। गाने सभी लाजवाब हैं। फिल्‍म का निर्माण हमने अलग ही लेवल पर किया है। हमारी फ़िल्म दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी। फ़िल्म काफी दिलचस्प है। इसलिए जब भी यह रिलीज हो, आप सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें।

आपको बता दें कि फ़िल्म ‘साढू जी नमस्ते’ के निर्माता सुबीर कुमार और यशवंत कुमार हैं। सह निर्देशक- मृत्युंजय यादव, सत्यप्रकाश, विश्वजीत विश्वा हैं। प्रचारक संजय भूषण पटियाल हैं। फिल्‍म में सुधीर कमल, प्रियरंजन, सुजीत सुगना, नीलम नीलू, रत्नेश बरनवाल, अनीता सिंह, प्रदीप शर्मा, सुजीत सर्थक, राजेश जी, कुमार प्रीतम मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म की कथा/पठकथा/संवाद पप्पू प्रीतम का है। कार्यकारी निर्माता बबली चंद्रा हैं। गीत श्याम देहाती,संतोष उत्पाती एवम सतेंद्र स्वामी का हैं और संगीत रजनीश मिश्रा का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.