भोजपुरी फिल्म ‘पूरनमासी’ की शूटिंग समाप्‍त, दुर्गा पूजा पर होगी रिलीज

Entertainment

निर्मल मालती एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘पूरनमासी’ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुंबई के आई फोकस स्टूडियो में जोर – शोर से चल रहा है। यह फिल्‍म इस साल दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे देश में एकसाथ रिलीज होगी। इस फिल्‍म की शूटिंग बिहार के डेहरी ऑन सोन और रोहतास में हुई है। फिल्म में नवोदित अभिनेता राजीव पांडेय को पहली बार भोजपुरी फिल्‍म में लांच किया जा रहा है। फिल्‍म में राजीव पांडेय और अमृता पांडेय की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।

फिल्‍म में लूलिया गर्ल निधी झा का भी अहम रोल है। निधी झा को लोग पहली बार भूत के अवतार में देखेंगे। भूत के अवतार में दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने के लिए निधी झा आ रही हैं। निधी झा नए कलेवर में दिखेंगी। संजीव पांडेय इस फिल्‍म के लेखक – निर्देशक हैं। वे इस फिल्‍म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्‍म को नये तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है। फिल्म ‘पूरनमासी’ के निर्माता राजीव पांडय हैं, जिन्‍होंने बताया कि अगर एक बार इस फिल्‍म को दर्शकों का प्‍यार मिले, तो इसका पार्ट 2 भी जल्‍द ही आयेगा।

फिल्म ‘पूरनमासी’ हॉरर ट्रेवलिंग फॉर जंगल पर आधारित एक बेहतरीन स्‍टोरी वाली फिल्‍म है। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जो सभी दर्शको को ध्यान में रख कर तैयार किया है। संगीत निर्देशक गोविन्द ओझा हैं। लेखक -निर्देशक संजीव पाण्डेय, गीत मनोज मतलबी, संगीत गोविन्द ओझा ,छायांकन दिनेश सिंह बिष्ट,फाइट प्रिंस मिश्रा,एडिटर राजेश शाह,डांस मास्टर सुदामा मिंज,ई पी मयंक भूषण पाण्डेय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
इस के मुख्य कलाकार है – राजीव पांडेय, निधि झा,अमृता पांडेय,अवधेश मिश्रा, सुबोध सेठ, संजीव पांडेय, सी पी भट्ट,अनीता रावत, माहि खान, डॉ राजेंद्र यादव, अभिषेक सिंह गोलू अपनी अदाकारी से सबों का मन मोहते नजर आयेंगे।

-up18 News