बॉलीवुड के चहेते ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार का निधन

Entertainment

बॉलीवुड के सबसे चहेते और उम्दा कलाकार रहे दिलीप कुमार का बुधवार 7 जुलाई 2021 को सुबह निधन हो गया। वह 98 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने निधन की खबर को कन्फर्म किया। दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार आज मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा।

दिलीप कुमार पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें हाल में हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने एक दिन पहले बताया था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया।

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उनका जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्होंने साल 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद दिलीप कुमार बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं।

दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ‘ट्रेजिडी किंग’ का नाम दिया गया था। उन्होंने अपने करियर में शहीद, मेला, अंदाज, जोगन, बाबुल, दाग, आन, देवदास, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, आदमी, गोपी, क्रांति, शक्ति, विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थीं।

दिलीप साहब ने यूं तो काफी भूमिकाएं सिल्वर स्क्रीन पर निभाईं लेकिन मुगल-ए-आजम के सलीम का किरदार तो मानो उन्हीं के लिए बना था। एक गुस्ताख बेटा लेकिन उतने ही मोहब्बत भरे दिल वाला शहजादा। रियल लाइफ में भी दिलीप कुमार की मोहब्बतों के चर्चे छाए रहे। जानिए कुछ ऐसे ही किस्से-

दिलीप साहब का पहला प्यार

दिलीप साहब का पहला प्यार बनीं 40 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री कामिनी कौशल। फिल्म शहीद के सेट पर दिलीप साहब और कामिनी का प्यार परवान चढ़ा। ये दोनों तो शादी भी करने वाले थे, लेकिन अपने परिवारवालों के आगे कामिनी की एक न चली और वह किसी और से शादी रचाकर दिलीप कुमार को तन्हा कर गईं।

जब मधुबाला को दे बैठे थे दिल

दिल पर चोट खाए दिलीप कुमार दूसरी दफा दिल दे बैठे बेइंतहा खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला को। इनके प्यार के किस्से काफी मशहूर हुए। फिल्म तराना के सेट पर ये दोनों पूरी तरह एक-दूसरे के प्यार में डूब गए लेकिन इनके रिश्ते में आने वाली दरार इतनी गहरी साबित हुई कि मधुबाला के पिता के साथ दिलीप कुमार के रिश्ते कानून की चौखट तक जा पहुंचे। मधुबाला के घरवालों को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। नतीजा यह हुआ कि एक समय एक-दूसरे पर नजरें जमाए रखने वाले दिलीप और मधुबाला एक ही फिल्म के सेट पर एक-दूसरे से नजरें चुराते नजर आने लगे।

तीसरा प्यार- वहीदा रहमान

दिलीप साहब की जिंदगी का तीसरा प्यार बनीं कमाल की अदाकारा वहीदा रहमान। गुरुदत्त के साथ अपने रिश्तों के लिए पहले से ही चर्चित वहीदा रहमान को दिलीप कुमार शुरू से ही बहुत पसंद करते थे। बहुत कम लोगों को पता है कि यूसुफ साहब वहीदा रहमान से निकाह भी करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए वहीदा को प्रपोज भी किया था।

फिर जिंदगी में सायरा बानो की एंट्री

लेकिन, इधर वहीदा राजी हुईं और उधर दिलीप साहब की जिंदगी में आ गईं ‘कश्मीर की कली’ सायरा बानो।

… और सलीम को आखिरकार मिल गई उसकी अनारकली

आशिक मिजाज दिलीप कुमार का दिल भी सायरा पर इस कदर फिसला कि फिर इस रिश्ते को खूबसूरत अंजाम मतलब शादी की शक्ल लेते देर नहीं लगी। यूं तो सायरा दिलीप से 22 साल छोटी थीं, लेकिन वह उन्हें 12 साल की उम्र में ही अपना दिल दे बैठी थीं। दिलीप साहब की जिंदगी की आखिर तक सायरा ने उनका हाथ थामे रहा। अब सलीम जन्नत जा चुके हैं और पीछे रह गए हैं उनके किस्से… श्रद्धांजलि दिलीप साहब

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.