225 शहरों से Zomato ने समेटा अपना करोबार, घाटे में हुआ इजाफा

Business

कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में कहा, ‘डिमांड में मौजूदा सुस्ती की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। इससे फूड डिलीवरी प्रोफिट्स में ग्रोथ प्रभावित हुई है। लेकिन इसके बावजूद हमें लगता है कि हम हमारे मुनाफे के टार्गेट को पूरा करने के लिए अच्छी पोजिशन में हैं।’

800 पदों के लिए भर्ती की भी योजना

जोमैटो भारत में सबसे अधिक यूज होने वाले फूड डिलीवरी एप में से एक है। इसने हाल ही में अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए अपने गोल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च किया है। खास बात यह है कि 225 शहरों से बाहर निकलने का फैसला ऐसे समय में आया है जब कंपनी 800 पदों के लिए लोगों को भर्ती करने की योजना बना रही है।

225 शहरों में नहीं रही कंपनी

कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में कहा कि जोमैटो जनवरी में 225 छोटे शहरों से बाहर निकल गई है। इसने दिसंबर तिमाही में उसकी ग्रोस ऑर्डर वैल्यू में 0.3 फीसदी का योगदान दिया था। इस फैसले के बारे में बोलते हुए कंपनी ने कहा, ‘पिछली कुछ तिमाहियों से इन शहरों की परफॉर्मेंस बहुत अधिक उत्साहजनक नहीं थी। हमें नहीं लगता की इन शहरों में हमारे निवेश का पेबैक पीरियड स्वीकार्य था।’

जोमैटो का शेयर

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। यह शेयर 2.02 फीसदी या 1.10 रुपये की गिरावट के साथ 53.30 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक का उच्च स्तर 95.30 रुपये और निम्न स्तर 40.55 रुपये है। बीएसई पर शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 45,580.80 करोड़ रुपये था।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.