यूपी में Apple iPhone को पार्ट्स की सप्लाई करेगी शेन्जेन इरविन

Business

Apple ने भारत में सप्लायर्स के रूप में Molex, Onsemi, और शेन्जेन इरविन प्रिसिजन टेक्नोलॉजी को जोड़ा और 2021 से इसकी सप्लायर्स की संख्या 14 कंपनियों तक बढ़ गई है. वित्तीय वर्ष 2022 के लिए Apple सप्लायर्स सूची में कंपनी के सबसे बड़े 200 सप्लायर्स की लिस्ट तैयार की है, जो दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट्स की सामग्री, निर्माण और असेंबली पर खर्च का 98% प्रतिनिधित्व करते हैं.

इसके अलावा, Apple ने पहले जोड़े गए अपने मौजूदा सप्लायर्स के साथ काम करना जारी रखा है. इसमें इसके तीन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर हॉन हाई (फॉक्सकॉन), पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन के साथ-साथ फॉक्सलिंक, जेबिल, फ्लेक्स और अन्य कंपोनेंट सप्लायर्स शामिल हैं.

बता दें कि सप्लायर्स का एक बड़ा हिस्सा चीन से बाहर रहा, जिसके पास Apple सप्लाई चेन की सेवा करने वाली 151 सुविधाएं थीं. सुदूर पूर्वी देश में सप्लायर्स की लिस्ट से 8 को हटाते हुए Apple ने पांच सप्लायर्स जोड़े हैं. वैश्विक स्तर पर, क्यूपर्टिनो-आधारित कंपनी ने 19 को हटाते हुए 18 नए सप्लायर्स को जोड़ा है.

– एजेंसी