कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गुरुवार को 68 में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही तीन सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवारों की जीत हुई है.
इसके बाद कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. इसी दिशा में कांग्रेस विधायक आज शिमला में अपने विधायक दल का नेता चुनेंगे.
लेकिन इससे पहले पूर्व कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने एक अहम बयान दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं, लेकिन क्या वीरभद्र सिंह के परिवार और उनकी विरासत को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है?
उन्होंने कहा, “मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में हूं. लेकिन हमने ये चुनाव स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता है. आप उन्हें और उनके परिवार को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते.”
माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में प्रतिभा सिंह से लेकर सुखविंदर सिंह और वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह भी मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं.
-Compiled by up18 News