लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। ये उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर योगी सरकार ने हासिल की है। उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत सभी 95,767 गांवों यानी 100% गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त कर लिया है। सबसे बड़ी बात है कि, पिछले 9 महीनों में 80,000 से अधिक गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल किया। यानी हर दिन करीब 296 गांव ओडीएफ प्लस हुए हैं।
योगी सरकार के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। हालांकि, इससे पहले प्रदेश में 1 जनवरी 2023 तक, राज्य में केवल 15,088 गांव थे जिन्हें ओडीएफ प्लस घोषित किया गया था। योगी सरकार के दिशा निर्देश और ये कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा प्रारम्भ ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को उत्तर प्रदेश में #UPCM श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में @UPGovt द्वारा संकल्पबद्ध होकर संचालित किया गया। इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश के समस्त ग्रामीण क्षेत्र 100% ODF+ घोषित हो गए हैं।
प्रदेश… pic.twitter.com/MXZpkn2abL
— Government of UP (@UPGovt) September 28, 2023
दरअसल, उत्तर प्रदेश ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में तेजी से प्रगति की है। 1 जनवरी 2023 तक, राज्य में केवल 15,088 गांव थे जिन्हें ओडीएफ प्लस घोषित किया गया था। केवल 9 महीने में, राज्य ने मिशन मोड में ओडीएफ प्लस हासिल करने के लिए प्रयास किए। पिछले 9 महीनों में 80,000 से अधिक गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल किया और इस त्वरित गति के परिणामस्वरूप ओडीएफ प्लस की समयबद्ध उपलब्धि हासिल हुई।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ के 100% गांवों ने ‘ओडीएफ प्लस’ का दर्जा हासिल कर लिया है। हमारे गांव खुले में शौच की शर्मनाक विवशता से पूर्णतः मुक्त हो गए हैं।
स्वच्छता,…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2023
प्रदेश के 95,767 ओडीएफ प्लस गांवों में से 81,744 गांव ओडीएफ प्लस आकांक्षी गांव हैं, जहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन या तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था है। 10,217 गांव ओडीएफ प्लस राइजिंग गांव हैं जिनमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और तरल अपशिष्ट प्रबंधन दोनों की व्यवस्था है और 3,806 गांव ओडीएफ प्लस मॉडल गांव हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.