जंतर-मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है। गुरुवार को देश की उच्चतम न्यायालय ने साफ तौर पर रेसलर्स को हाईकोर्ट या निचली अदालत जाने के निर्देश दिए हैं। चीफ जस्टिस का कहना है कि एफआईआर हो चुकी है, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई था। अब न्याय के लिए मजिस्ट्रेट या उच्च न्यायालय का विकल्प खुला हुआ है।
अब मेडल वापस करने की नौबत आ गई है
दो बार की ओलिंपियन और देश को कई मेडल दिला चुकी विनेश फोगाट ने इस दौरान बड़ा बयान दिया। विनेश ने धरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब मेडल वापस करने की नौबत आ गई है। विनेश के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड मेडल, 2019 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य, 2021 में एशियाई खेलों में गोल्ड है।
बुधवार को रात भर हुआ बवाल
दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने में बुधवार की रात को खूब हंगामा हुआ। पहलवानों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं गीता फोगाट ने ट्विटर पर लिखा कि पहलवानों पर दिल्ली पुलिस ने हमला किया है और उनके छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ दिया है।
मांग लेकर पहुंची पहलवान
महिला पहलवानों के वकील ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायाधीश पी एस नरसिम्हा की पीठ के सामने मसला रखा और कहा कि वे न्यायालय के सामने सीलबंद कवर में हलफनामा जमा करने की अनुमति चाहते हैं।
Compiled: up18 News