दुनिया की दिग्गज रेटिंग एजेंसी ने भारत के स्टेटस को बदलकर किया ‘ओवरवेट’

Business

ग्रोथ की एक लंबी लहर की शुरुआत में भारत

मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारत के आर्थिक संकेतक लचीले बने हुए हैं और इकॉनमी 6.2 फीसदी के जीडीपी पूर्वानुमान को प्राप्त करने के रास्ते पर है। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों ने कहा, ‘भारत हमारी प्रोसेस में 6 से बढ़कर 1 पर आ गया है।

रिलेटिव वैल्यूएशन अक्टूबर की तुलना में कम चरम पर है। मल्टीपोलर वर्ल्ड डायनामिक्स को लीवरेज करने की भारत की क्षमता एक महत्वपूर्ण एडवांटेज है।’ रिपोर्ट में कहा गया, ‘भारत यकीनन ग्रोथ की एक लंबी लहर की शुरुआत में है। वहीं, चीन में यह खत्म हो रही है।’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.