वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से लोहा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर उतर गई। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं।
बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन 23 अक्टूबर सोमवार को हुआ था। उसके बाद पहली बार भारतीय टीम मैदान पर है। उनकी याद में भारतीय खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा- महान बिशन सिंह बेदी की याद में टीम इंडिया आज काली पट्टी पहनेगी, जिनका 23 अक्टूबर, 2023 को निधन हो गया था।
Compiled: up18 News