क्रिकेट में 25 जनवरी 2023 एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला टी20 लीग के लिए लगी बोली ने 2008 में पुरुष आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के उद्घाटन सीजन के रिकॉर्ड तोड़ दिए। महिला प्रीमियर लीग की 5 टीमें 4669.99 करोड़ रुपए (लगभग 4670 करोड़ रुपए) में बिकीं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस संबंध में सिलसिलेवार कई ट्वीट कर यह जानकारी दी।
जय शाह ने ट्वीट में लिखा, ‘क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सीजन के लिए लगी टीमों की बोली ने 2008 में पुरुष आईपीएल के उद्घाटन सीजन के रिकॉर्ड तोड़ दिए! विजेताओं को बधाई। हमने कुल बोली में 4669.99 करोड़ रुपए हासिल किए। यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है।’
एक अन्य ट्वीट में जय शाह ने लिखा, ‘यह न केवल हमारी महिला क्रिकेटर्स बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का मार्ग प्रशस्त करता है। वुमन्स प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो हर हितधारक को लाभान्वित करे
बीसीसीआई ने इस लीग का नाम महिला प्रीमियर लीग रखा है। सफर की शुरुआत हो चुकी है…।’
अडानी ग्रुप ने महिला प्रीमियर लीग की एक टीम (10 साल के लिए) को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा 1289 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने 912.99 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 901 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स ने 810 करोड़ और कैप्रि (Capri) ने 757 करोड़ रुपए की बोली लगाई।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.