Agra News: डिलीवरी ब्वॉय की मदद से फ्लिपकार्ट कंपनी का पूरा शिपमेंट ही कर लिया चोरी, पुलिस ने माल सहित तीन दबोचे

Crime

आगरा: थाना ताजगंज पुलिस ने चोरों की गजब मंडली को गिरफ्तार किया, जिन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट का पूरा शिपमेंट ही चोरी कर लिया। इनमें से एक अभियुक्त फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। डिलीवरी ब्वॉय अभी फरार है, उसके तीन साथियों को पुलिस ने माल समेत दबोच लिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट कम्पनी की ताजगंज ब्रांच के कर्मचारी द्वारा थाना ताजगंज पर सूचना दी गई कि ऑफिस में डिलीवरी ब्वाय का काम करने वाला कर्मचारी विजय कुमार, कम्पनी के 27 शिपमेंट लेकर चला गया है। उसका कोई पता नहीं चल रहा है। थाना ताजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु टीम का गठन कर दिया।

रात को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर डिलीवरी ब्वाय के तीन साथियों सागर यादव पुत्र बीरी सिंह निवासी बसई कला ताजगंज, उदय पुत्र हरिंदर सिंह निवासी मुस्तफाबाद रोड थाना शिकोहाबाद व नर्वेश पुत्र अमर सिंह निवासी मुस्तफाबाद रोड थाना शिकोहाबाद को 125 फुटा रोड होटल आईकॉन, पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

तीनों अभियुक्तों के कब्जे से एक आर ओ (वॉटर प्यूरीफायर), एक एलईडी टीवी 108 सेमी सैमसंग, एक एलईडी टीवी 80 सेमी सैमसंग एक स्प्लिट एसी इनडोर यूनिट आईएफबी, एक स्प्लिट एसी इनडोर यूनिट हेयर कंपनी, एक स्प्लिट एसी इनडोर यूनिट लॉयड कंपनी, दो स्प्लिट एसी इनडोर यूनिट पैनासोनिक कम्पनी, दो एसी कंप्रेशर आउटडोर यूनिट पैनासोनिक कंपनी, एक पिकअप बोलेरो (घटना में प्रयुक्त) व तीन मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त) बरामद किए गए।

पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि फ्लिपकार्ट कम्पनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करने वाले सूरज उर्फ विजय निवासी सेवला थाना सदर बाजार के साथ मिलकर सामान चोरी किया था, तीनों अभियुक्त अपने हिस्से में आये सामान को बेचने जा रहे थे।