संसद का शीतकालीन सत्र तय समय से 6 दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Politics

लोकसभा और राज्यसभा में सत्र की शुरुआत सात दिसंबर को हुई थी जिसे 29 दिसंबर को पूरा होना था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लोकसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से शीतकालीन सत्र को छह दिन पहले ही स्थगित करने का फ़ैसला लिया गया.

विपक्ष दलों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्रवाई बार-बार स्थगित हो रही थी. गुरुवार को ही लोकसभा पांच बार स्थगित हुई.

विपक्ष अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प पर चर्चा की मांग कर रहा था.

गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल में जब विपक्ष भारत-चीन सीमा मसले पर चर्चा के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा था तब संसदीय कार्य मंत्री प्रलहाद जोशी ने सदन को पहले ही स्थगित करने की घोषणा कर दी.

Compiled: up18 News