राहुल गांधी को अभी गिरफ्तार नहीं करेंगे, चुनाव में हमें उसकी जरूरत है: हिमंता

Politics

ये बयानबाज़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के असम से गुज़रने के दौरान हुई थी. असम सरकार ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

असम में राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की कोशिश हुई थी, जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था.
ऐसे में जब सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव बाद गिरफ़्तार किया जाएगा तो इस पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने ट्विटर पर सवाल पूछा.

प्रियांक खड़गे ने सरमा को सोशल मीडिया पर टैग करके पूछा, ”लोकसभा चुनावों तक इंतज़ार क्यों करना? अगर राहुल गांधी ने क़ानून को तोड़ा है तो आगे बढ़िए और कदम उठाइए. आप ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि आपको पता है कि राहुल गांधी सच बोलते हैं. आप मणिपुर में अपने पड़ोसियों के लिए खड़े नहीं हुए और असम के लोगों को लूट रहे हैं.”

सरमा ने इस ट्वीट पर जवाब दिया- भाई चुनावों के दौरान हमें राहुल गांधी की ज़रूरत है.

असम के सीएम ने किया ‘राहुल गांधी के बॉडी डबल’ का दावा

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर गुरुवार को दावा किया है. सरमा ने ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से किया है.

हालांकि सरमा जिस ओर इशारा कर रहे हैं, वो दरअसल एक सोशल मीडिया पोस्ट है. जिसमें मीडिया संस्थान ने 22 जनवरी को एक तस्वीर पोस्ट करके लोगों से पूछा कि क्या राहुल गांधी बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं?

असम सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”इंडिया टुडे एनई ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा में ”बॉडी डबल” का प्रयोग कर रहे थे. इसका मतलब बस में जो व्यक्ति बैठे थे और खिड़की से लोगों को देख रहे थे, वो शायद राहुल गांधी थे ही नहीं.”

सरमा ने मीडिया रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए दावा किया, ”…बस के सामने जो राहुल गांधी है, वो राहुल नहीं है. अंदर में आठ लोगों के बैठने का एक कमरा है. वो कमरे में बैठता है. बाहर वो बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं. इंडिया टुडे एनई ने तस्वीर पोस्ट कर ये सवाल पूछा है कि क्या राहुल गांधी बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं. तस्वीर देखो तो वो राहुल गांधी नहीं लगते. दूर से देखो तो राहुल गांधी लगते हैं.”

सरमा कहते हैं, ”मेरे को कांग्रेस के लोगों ने बताया कि आठ लोगों को बैठने का बस के अंदर जगह है. ज़्यादातर समय वहीं रहते हैं. तो बस के सामने कौन रहता है?”

-एजेंसी