एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर बनाया जा रहा है। यही नहीं, उनके विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़ की गई इसे खालिस्तान से जोड़ा गया। केंद्र सरकार ने इस पर सख्त रवैया अपनाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्रालय ने आज विकिपीडिया के अधिकारियों को यह बताने के लिए तलब किया कि कैसे क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को लेकर फर्जी जानकारी वेबसाइट पर प्रकाशित की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र का मानना है कि इस तरह की गलत सूचना सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकती है और क्रिकेटर के परिवार के लिए खतरा पैदा कर हो सकता है। एक उच्च-स्तरीय पैनल विकिपीडिया अधिकारियों से पूछताछ कर सकता है और कारण बताओ नोटिस भी जारी कर सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में अर्शदीप ने महत्वपूर्ण समय पर आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।
अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर कई जगहों पर “भारत” शब्द को “खालिस्तान” से बदल दिया। विकिपीडिया के एडिटर्स ने इस 15 मिनट के अंदर इसे ठीक कर दिया। विकिपीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे कोई भी एडिट कर सकता है। इस बीच हरभजन सिंह समेत पूर्व क्रिकेटर्स इस युवा गेंदबाज के समर्थन में उतर आए हैं।
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 182 रनों का टारगेट दिया। पाकिस्तान के पारी के 18 वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद को आसिफ अली ने स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश की। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लेकर उड़ गई। शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े अर्शदीप ने आसान सा कैच टपका दिया।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.