पिछले कुछ सालों में कम उम्र में ही लोगों को दिल का दौरा पड़ रहा है और कई मामलों में तो मौके पर ही मौत हो रही है. दिल का दौरा पड़ने के कई कारण हैं. इनमें खानपान की गलत आदतें, कोविड वायरस और खराब जीवनशैली बड़े कारण हैं. हार्ट अटैक जानलेवा होता है, लेकिन एक दूसरे प्रकार का भी हार्ट अटैक होता है, जिसमें बचने की संभावना काफी कम होती है. इसे विडोमेकर हार्ट अटैक कहते हैं.
विडोमेकर हार्ट अटैक दिल की सबसे बड़ी आर्टरी (LAD) में पूर्ण रुकावट होने की वजह से आता है. ये काफी खतरनाक होता है.
ये दिल का दौरा काफी घातक होता है क्योंकि ये उस आर्टरी के ब्लॉक होने पर पड़ता है जो हार्ट के एक बड़े हिस्से को ब्लड की सप्लाई करती है. डॉक्टर बताते हैं कि विडोमेकर हार्ट अटैक दिल की सबसे बड़ी आर्टरी (LAD) में पूर्ण रुकावट होने की वजह से आता है. डॉ. अजीत जैन बताते हैं कि हार्ट का काम ब्लड पंप करने का है. खानपान की गलत आदतों और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल की वजह से दिल की नसों में ब्लॉकेज होने लगता है. अगर ये ब्लॉकेज सबसे बड़ी आर्टरी में हो जाए तो इस आर्टरीज के पास ब्लड नहीं पहुंच पाता है तो हार्ट को ऑक्सीजन नहीं मिलती और वह काम करना बंद कर देता है. जिससेअटैक आने का खतरा रहता है.
आर्टरी के पूरी तरह ब्लॉक होने पर आता है विडोमेकर अटैक
डॉ जैन बताते हैं किदो कोरोनर आर्टरीज हैं बाएं और दाएं हिस्से में होती है. बाईं कोरोनरी धमनी (LAD), हृदय की मांसपेशियों के ब्लड का 50 प्रतिशत आपूर्ति करती है. विडोमेकर हार्ट अटैक तब होता है जब दिल की बड़ी आर्टरी-लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग आर्टरी (एलएडी) पूरी तरह ब्लॉक हो जाती है. ऐसा आर्टरीज में कोलेस्ट्रॉल जमने की वजह से होता है.
विडोमेकर हार्ट अटैक के लक्षण
चेस्ट पेन
अपर बॉडी में पेन
सांस लेने में परेशानी
जी मिचलाना
उल्टी आने की समस्या
जबड़े के पास दर्द
ये हैं रिस्क फैक्टर
हाई बीपी
बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल
शराब और धूम्रपान
मोटापे की समस्या
जंक फूड का अधिक सेवन
एक्सरसाइज न करना
ऐसे करें देखभाल
हार्ट अटैक से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि खानपान का ध्यान रखें. डाइट में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और विटामिन शामिल करें. जंक फूड से दूरी बनाएं. रोजाना कम से कम 15 मिनट कोई न कोई एक्सरसाइज जरूर करें. शराब और धूम्रापन से बचें और हर तीन महीने में एक बार अपनी लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करा लें.
Compiled: up18 News