चूहे और कुत्तों के पेशाब से फैल रही बीमारी, लेप्टोस्पाइरोसिस पसार रही पांव

Health

आगरा। यदि आपके पैर में घाव है तो नंगे पैर न चलें। शहर में लेप्टोस्पाइरोसिस नामक बीमारी पांव पसार रही है। एसएन मेडिकल कालेज में इस बीमारी के एक और मरीज की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि यह बीमारी चूहे और कुत्तों के पेशाब से फैल रही है।

एसएन के फिजीशियन डा. प्रभात अग्रवाल बताते हैं कि 55 वर्ष की खेरागढ़ निवासी महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी कई जांच कराई गई, रिपोर्ट सामान्य आने पर लेप्टोस्पाइरोसिस की जांच कराई गई। रिपोर्ट पाजिटिव आई है, मरीज की तबीयत में सुधार है।

इससे पहले दो नवंबर को कलाल खेरिया निवासी 35 वर्ष की महिला में लेप्टोस्पाइरोसिस की पुष्टि हुई थी। यह बीमारी बहुत कम देखने को मिलती है। समय से इलाज कराने से मरीज ठीक हो जाते हैं।

लेप्टोस्पाइरोसिस चूहे, कुत्ते, बिल्ली सहित पालतू जानवरों के पेशाब, दूषित पानी से फैलती है। यह बैक्टीरियल डिजीज है। यह बैक्टीरिया आंख, नाक, मुंह के माध्यम से शरीर में पहुंचता है और संक्रमण करता है। पैर में घाव है तो भी संक्रमण फैल सकता है।