वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में जारी मैच में कैरेबियाई कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट की मैराथन पारी ने इंग्लैंड की मेहनत और अरमानों पर पानी फेर दिया है। ब्रेथवेट ने मैच के चौथे दिन जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक ऐतिहासिक पारी की। उन्होंने 489 गेंदों की अपनी पारी में 160 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के पहली पारी के 507 रन के जवाब में 411 रन बनाए।
ब्रेथवेट ने अपनी कप्तानी पारी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने चौथे दिन इस मैच को बचाने के लिए लंबे समय तक बल्लेबाजी की। 29 वर्षीय बल्लेबाज ने करीब 12 घंटे तक बल्लेबाजी की इस दौरान 489 गेंदों का सामना किया।
कैरेबियाई कप्तान ने अपनी जुझारू पारी के साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बना डाला। ब्रायन लारा के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड अब ब्रेथवेट के नाम हो गया है। इस मामले में उन्होंने कार्ल हूपर, क्रिस गेल और जिम्मी एडम्स को पीछे छोड़ दिया है।
ब्रेथवेट के अलावा ब्लैकवुड और विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डि सिल्वा ने भी संघर्षपूर्ण पारी खेली। ब्लैकवुड ने 215 गेंदें खेलकर 102 और जोशुआ ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने सर्वाधिक तीन जबकि साकिब महमूद और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त बढ़कर 136 रनों की हो गई है। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स लीज (18) और जैक क्रॉव्ले (21) रन बनाकर नाबाद हैं।
एक पारी में सबसे अधिक गेंदे खेलने वाले कैरेबियाई कप्तान
गेंद खिलाड़ी साल
582 ब्रायन लारा 2004
489 क्रेग ब्रेथवेट 2022
402 कार्ल हूपर 2002
396 क्रिस गेल 2008
372 जिम्मी एडम्स 2000
-एजेंसियां