बैठक के बाद कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा, ‘सभी 40 विधायकों ने CLP बैठक में सर्वसम्मति से आलाकमान को मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया है।’ राजीव शुक्ला ने कहा, ‘विधायकों ने सीएम पद के लिए किसी का नाम नहीं दिया। बल्कि विधायकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें अगले सीएम पर फैसला लेने के लिए हाईकमान को अधिकृत किया है। हम पार्टी हाईकमान को कल या परसों तक रिपोर्ट सौंप देंगे।’
‘गुटबाजी की खबरें गलत’
सीएम पद को लेकर मतभेद की खबरों पर राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मीडिया में हिमाचल कांग्रेस के अंदर गुटबाजी और मतभेद को लेकर चलाई जा रही खबरें गलत हैं। सभी साथ और एकजुट हैं। सभी 40 विधायकों ने पार्टी में हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।’
बैठक से पहले समर्थकों का हंगामा
उधर, बैठक से पहले राजीव भवन (कांग्रेस ऑफिस) के बाहर हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने खूब हंगामा किया। हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि जीते हुए विधायकों में ही अगला सीएम बनाया जाएगा। सीएम पद की रेस में सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे आगे हैं।
Compiled: up18 News