कानपुर। आपने अक्सर सुना होगा कि किसी पुलिसकर्मी का हथियार चोरी हो गया, लेकिन इस बार कानपुर से एक दरोगा साहब की सरकारी पिस्टल और वर्दी चोरी हो गयी। मामला बिधनू थाना क्षेत्र की न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी का है। चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे रात में चौकी में ही सो रहे थे। इसी समय चौकी को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इसकी कल्पना शायद दरोगा साहब ने कभी नहीं की होगी। करें भी क्यों आखिर वो दरोगा जो ठहरे। मामले में एसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। पुलिस चौकी में चोरी की घटना पर कप्तान सहित आलाअधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे।
चोर चोरी करते रहे दरोगा साहब को नहीं लगी भनक
चोर चोरी करते रहे और वहीं पर सो रहे चौकी इंचार्ज को भनक तक नहीं लगी। बेखौफ चोरों ने दरोगा साहब की सरकारी पिस्टल, कारतूस और मोबाइल पार कर दिए।इसके साथ ही चोर एक रहस्य छोड़कर चले गए। पिस्टल और कारतूस के साथ ही चोर दरोगा का बक्सा उठाकर मैदान में ले गए। बक्से अंदर दरोगा साहब का कुछ सामान और कपड़े थे, चोरों ने उसको आग लगाकर राख कर दिया। गुरुवार की सुबह जब दरोगा साहब सो कर उठे तो उनके होश उड़ गए। कमरे में रखी सरकारी पिस्टल और वर्दी गायब थी। घटना की जानकारी दरोगा साहब ने आला अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे कप्तान और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया गया है, जिससे चोरों का सुराग मिल सके।
चौकी इंचार्ज निलबिंत
चौकी पर चोरी की घटना होने पर आईजी प्रशान्त कुमार ने चौकी इंचार्ज सुधाकर पाण्डेय को निलंबित कर दिया।आईजी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी तेज स्वरूप सिंह ने जांच पड़ताल की, साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
चोरो ने कपड़ों में क्यों लगाई आग
अब पुलिस के लिए यह समझना मुश्किल हो रहा है कि चोरों ने दरोगा साहब के कपड़ों में आग क्यों लगाई।अमूमन वारदात को अंजाम देने के बाद चोर भागने की कोशिश करता है। बात जब पुलिस चौकी में चोरी की हो तो चोर और जल्दी भागने की कोशिश करेगा, लेकिन यहां तो चोर ने बड़े ही इत्मिनान से चोरी की।
क्या है आग लगाने का रहस्य
चोर कौन है और कपड़ों में आग लगाने का रहस्य क्या है, इसकी तलाश और जांच के लिए एसपी और आईजी खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले तो दरोगा साहब की क्लास लगाई फिर निलंबित कर दिया।
जांच के लिए पांच टीमों का गठन
एसपी आउटर कानपुर तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि हमने पांच टीमें बनाई हैं, जो चोरों की तलाश में लग गई हैं। चोरों ने दरोगा का बक्सा ले जाकर उनके कपड़ों में आग लगाई है, इसकी हम जांच कर रहे हैं।
पुलिसकर्मी निकला चोर
अक्टूबर महीने में कानपुर के महाराजपुर इलाके में रोड के किनारे छज्जे के नीचे सो रहे एक युवक का मोबाइल एक पुलिसकर्मी ने चुरा लिया था और आराम से वहां से निकल गया। पुलिसकर्मी को लगा कि उसकी ये हरकत किसी के सामने नहीं आएगी, लेकिन ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया था।
सपा ने भाजपा पर साधा निशाना
पुलिस चौकी में चोरी होने पर समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर ट्वीटर के जरिए निशाना साधा है। सपा के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि पुलिस चौकी में चोरी, सोते रहे प्रभारी, यही है 2.O भाजपा सरकार, यही है अपराध युक्त योगी सरकार।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.