वाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर, इस तरह बनायें अपना खुद का WhatsApp Channel

Business

जब से वाट्सएप चैनल फीचर रोलआउट हुआ तभी सेएक बात जो सभी के ज़हन में घूम रही है वह यह कि व्हाट्सएप पर अपना खुद का चैनल कैसे बनाया जाए?

आप भी अगर खुद का WhatsApp Channel बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को कुछ असान स्टेप को समझना और फॉलो करना पड़ेगा. नीचे बताए गए सिंपल स्टेप्स को अगर फॉलो करेंगे तो आप आसानी से चैनल बना पाएंगे.

वाट्सएप चैनल बनाने के लिए नोट करें ये जरूरी बातें

वाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपके पास वाट्सएप का बिजनेस अकाउंट होना चाहिए. आपके फोन में वाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए आपके वाट्सएप अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन होना चाहिए

वाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

स्टेप 1: सबसे पहले आप लोगों को वाट्सऐप ओपन करना है.

स्टेप 2: इसके बाद अपडेट्स टैब पर जाएं, यहां आपको + आइकन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको न्यू चैनल ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप करें
स्टेप 3: Get Started पर क्लिक करें और फिर स्क्रीन पर मिलने रहे निर्देशों को फॉलो करें
स्टेप 4: चैनल को नाम देकर अकाउंट क्रिएट करें
स्टेप 5: चैनल को नाम देने के बाद आपको चैनल को कस्टमाइज करना का ऑप्शन मिलेगा (डिस्क्रिप्शन और आइकन)

ध्यान देने वाली बात यह है कि वाट्सएप चैनल फीचर को बेशक रोलआउट कर दिया गया है लेकिन अभी ये फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिला है. अगर आपको ये फीचर वाट्सएप में नजर नहीं आ रहा है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

– एजेंसी