शानदार और सबसे जरूरी फीचर को लॉन्च करने जा रहा है WhatsApp

Life Style

चैटिंग पहले से हो जाएगी आसान

ऐसा दावा किया जा रहा है कि WhatsApp का नया फीचर यूजर के एक्सपीरिएंस को पहले से काफी बेहतरीन बना देगा। ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक Meta के स्वामित्व वाला ऐप जल्द ही यूजर्स को अपनी बातचीत को विंडो के टॉप पर 5 चैट को पिन करने के मुफीद बनाएगा।

पहले 3 लोगों को पिन करने की मिलती थी सुविधा

मौजूदा वक्त में WhatsApp अपने यूजर्स को अपनी चैटिंग विंडो के टॉप पर तीन चैट को पिन करने की सुविधा देता है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि यूजर्स अब 5 चैट को अपनी चैट लिस्ट में सबसे टॉप पिन कर सकते हैं। बता दें कि WhatsApp ने “चैट की संख्या में रोजाना होने वाली बढ़ोत्तरी को देखते हुए चैट को पिन करने की संख्या बढ़ा रहा है।

पुराने स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp

बता दें कि पुराने स्मार्टफोन में नए साल से WhatsApp काम करना बंद कर देगा। दरअसल WhatsApp की तरफ से वॉट्सऐप सपोर्ट बंद किया जा रहा है। ऐसे में कुछ एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर WhatsApp नहीं चलेगा। वाजिब है कि गूगल और ऐपल की तरफ से अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट जारी किया जाता है। साथ ही काफी पुराने OS के लिए अपडेट बंद कर दिया जाता है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.