पश्चिम बंगाल: बीरभूम के संगीतज्ञ सुमन मुखर्जी को दिया गया “बेस्ट सिंगर अवार्ड”

विविध

बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रहने वाले सुमन मुखर्जी को शास्त्रीय संगीत या लाइट म्यूजिक में योगदान के लिए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा “बेस्ट सिंगर अवार्ड” दिया गया है। सुमन मुखर्जी बचपन से ही संगीत की तालीम ले रहे हैं। वो अभी प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक अनोल चटर्जी से तालीम ले रहे हैं।

सुमन मुखर्जी ने अपने मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई प्रतिष्ठित रवींद्र भारती विश्वविद्यालय कोलकाता से की है। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में तथा अपने स्ट्रीम में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। सुमन जी ने 2020 में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता “भारत की शास्त्रीय आवाज” में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा अनेक राष्ट्रीय स्तर की संगीत प्रतियोगिताओं में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है।

प्रसिद्ध गायक श्री सुरेश वाडकर के ‘अजीवासन अकादमी’ से “मैं अगला हूं सिंगिंग सुपरस्टार” कॉम्पिटिशन मेन क्वार्टर फाइनलिस्ट में सुमन जी ने जगह बनायी थी जिसमें उनका चुनाव बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जावेद अली जी ने किया था।

सुमन मुखर्जी को 500 साल पुराना प्रतिष्ठित संगीत घराना डुमरांव घराना द्वारा ध्रुपद परंपरा गायन में ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा प्रतिभा सम्मान’ मिला है। इसके अलावा ‘गूंजे तराना आराध्य सम्मान’, ‘सर्वश्रेष्ठ कलाकार पुरस्कार’,”स्वामी विवेकानंद पुरस्कार”, “राजीव गांधी राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार” ‘शैलाश्री सम्मान’ आदि सम्मानों से भी सुमन मुखर्जी को सम्मानित किया जा चुका है।