CAA के तहत नागरिकता लेने हेतु वेबसाइट लॉन्च, जान लें अप्लाई करने का तरीका

National

सरकार ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून, 2019 लागू कर दिया दया है. एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है. CAA के तहत पात्र व्यक्ति Indiancitizenshiponline.nic.in पोर्टल पर नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

गृह मंत्रालय के मुताबिक, सरकार आने वाले इससे जुड़ा मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगी. केंद्र सरकार ने सोमवार को सीएए 2019 के नियमों को अधिसूचित किया. यह कदम संसद में विवादास्पद कानून पारित होने के 5 साल बाद आया है. कानून के अनुसार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में प्रवेश कर चुका है, वह भारतीय नागरिकता प्राप्त कर सकता है.

आवेदन करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

अफगानिस्तान या बांग्लादेश या पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट की कॉपी

भारत में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) या विदेशी पंजीकरण अधिकारी (एफआरओ) द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र या आवासीय परमिट, अफगानिस्तान या बांग्लादेश या पाकिस्तान में सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र.

अफगानिस्तान, बांग्लादेश या पाकिस्तान में स्कूल या कॉलेज या बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्कूल प्रमाणपत्र या शैक्षिक प्रमाणपत्र.

अफगानिस्तान या बांग्लादेश या पाकिस्तान सरकार या इन देशों में किसी अन्य सरकारी प्राधिकरण या सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी किसी भी प्रकार का पहचान दस्तावेज.

अफगानिस्तान, बांग्लादेश या पाकिस्तान के सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी कोई भी लाइसेंस या प्रमाणपत्र.

अफगानिस्तान या बांग्लादेश या पाकिस्तान में भूमि या किरायेदारी का रिकॉर्ड

कोई भी दस्तावेज़ जो दर्शाता है कि आवेदक के माता-पिता या दादा-दादी या परदादा में से कोई एक तीन देशों में से किसी एक का नागरिक है या रहा है.

अफगानिस्तान या बांग्लादेश या पाकिस्तान में किसी सरकारी प्राधिकरण या सरकारी एजेंसी द्वारा जारी कोई अन्य दस्तावेज जो यह स्थापित करे कि आवेदक अफगानिस्तान या बांग्लादेश या पाकिस्तान से है.

CAA लागू होने के बाद देश के कुछ हिस्सों में जश्न का माहौल है तो कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंगाल में बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया है. CAA पर नोटिफिकेशन जारी होते ही बंगाल में बीजेपी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. जबकि कानून व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई. दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. यूपी के भी कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

– एजेंसी