मुंबई (अनिल बेदाग) : भारत के ७८ वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ़िल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने एक अनोखे शो की घोषणा की है जिसका नाम है “हम तुम्हें मरने न देंगे”। महेश भट्ट और ड्रामा टॉकीज प्रस्तुत यह शो भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन की ऐसे पहलुओं और घटनाओ से जोड़ता हैं जिसके बारे अब तक कही लिखा और बताया नहीं गया है। १५ अगस्त के अवसर पर निर्देशक महेश भट्ट ने इस शो की आधिकारिक घोषणा की हैं यह एक अनस्क्रिप्टेड टॉक शो होगा जिसमें महेश भट्ट स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे और बातचीत करेंगे ताकि इतिहास के पन्नों से छिपी यादों और अनकही कहानियों को उजागर किया जा सके।
भगत सिंह, मंगल पांडेय, बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर कई और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के जीवन से जुड़ी अनकही कहानियां, उनके व्यक्तित्व के अनछुए पहलू को पहली बार हम तुम्हें मरने नहीं देंगे के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचाया जायेगा ।
मंगल पांडेय का व्यक्तित्व कैसा था बाल गंगाधर तिलक के देश प्रेम के विचार क्या था । महात्मा गांधी भारत की कैसी तस्वीर देखते थे और भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों के पीछे उनका एक अलग ही कोमल व्यक्ति था यह सब दर्शक एक बहुत ही दिलचस्प टॉक शो के ज़रिए जान पायेंगे ।इस शो की मेजबानी दिग्गज फिल्म निर्देशक महेश भट्ट करेंगे, जबकि इसका निर्देशन सुरिता दास करेंगी।
महेश भट्ट का कहना है कि “हम तुम्हे मरने न देंगे” एक ऐसा शो है जिसे देखकर आप को अंदाजा होगा कि हम जिन कुओं से पानी पी रहे हैं, वह हमारे पुरखों ने, हमारे शहीदों ने खोदे थे। देश जो अपने अतीत से कट जाता है दिशाहीन हो जाता है। इस शो की मेकिंग के दौरान हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम शहीदों के परिवार वालों से मिलें, उनकी दिल की धड़कन सुनकर आप तक वो बातें लाएं जो इतिहास के पन्नो में कैद नहीं हैं ताकि आज की युवा पीढ़ी जो मनोरंजन में अधिक विश्वास रखती है, उन्हें उन शहीदों के बारे में पता चले जिन्होंने अपनी जानें देकर इस मुल्क को आज़ाद किया।मुझे यकीन है कि आप सब इस शो से जुड़ेंगे।”
ड्रामा टॉकीज के बैनर तले बन रहे शो “हम तुम्हें मरने न देंगे” की डायरेक्टर सुरीता दास का कहना है कि हर एपिसोड में, दर्शक दिल को छू लेने वाली बातचीत देखेंगे, जहां उन शहीदों के परिवार के लोग इन असाधारण हस्तियों के साथ अपनी निजी यादें, किस्से और यादगार पल साझा करेंगे। यह बातचीत उन हस्तियों के मानवीय पहलुओं की एक अनूठी और भावनात्मक झलक प्रस्तुत करेगी, शहीदों और देश का निर्माण करने वाले नायकों के सपनों, संघर्षों को आज के युवाओं के सामने प्रस्तुत करेगी , जिन्होंने उन्हें देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने के लिए प्रेरित किया।”
उन शहीदों की यादों को ताज़ा करते हुए यह शो आज के समाज पर उन रियल हीरोज़ के प्रभाव की भी बात करेगा । क्रांतिकारियों और देश का निर्माण करने वालों की विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है और आधुनिक भारत के दिलों में गर्व और देशभक्ति की भावना पैदा करती है। यह टॉक शो न केवल अतीत के नायकों लिए एक श्रद्धांजलि है, बल्कि इन नायकों की भावना का एक जीता जागता सबूत है। “हम तुम्हें मरने न देंगे” जल्द ही पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
-up18News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.