हम तीसरी बार सांसद हैं… चार बार विधायक रहे हैं, लेकिन हमें कुछ नहीं आता: गिरधारी यादव

Politics

गिरधारी ने कहा कि मुझे तो मेरा पासवर्ड भी याद नहीं है। ये मेरे पीए के पास रहता है। उन्होंने कहा कि मैंने तो इस बार डर के मारे कोई सवाल नहीं पूछा। पता नहीं क्या हो जाए।

जेडीयू सांसद ने कहा कि मेरा सवाल तो दूसरा करता था। मैं कभी अपना प्रश्न नहीं बनाता हूं। बहुत सारे सांसद नहीं बनाते हैं अपना सवाल। उन्होंने कहा कि कोई बहुत ही तेजतर्रार लोग होंगे जो 2 घंटे में पढ़ लिए होंगे रिपोर्ट।

गिरधारी ने कहा कि लोकतंत्र में हमें डराया गया है। उन्होंने कहा कि आता ही नहीं है। हमको तो कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता है। हम तीसरी बार सांसद हैं, चार बार विधायक रहे हैं। इस बुढ़ापे मे हम सीख सकते हैं क्या? लालू यादव कहते थे बूढ़ी गाय क्या पोस मांगती है? इस उम्र में अब नहीं हो सकता है। मैंने तो कोई सवाल ही नहीं किया है। 377 पर बड़ी मुश्किल से सवाल डाला था। इसके पहले पूरा प्रश्न करता था। अब नहीं जानते हैं तो नहीं जानते। सभी के लिए अलग-अलग कानून, बीजेपी मनु स्मृति लागू करना चाहती है।

गिरधारी ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को एथिक्स कमेटी में नहीं बुलाने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे को क्रॉस सवाल जवाब के लिए बुला लिया लेकिन हीरानंदानी को नहीं बुलाया गया। उसे बुलाना चाहिए था। ये तो दुर्भाग्य है, हम सांसद नीचे हो गए। हम लोगों ने आचार समिति के अध्यक्ष से कहा कि हीरानंदानी को बुलाइए लेकिन उसे नहीं बुलाया गया। बैठक में कोई बात ही नहीं हुई। दो मिनट में मीटिंग खत्म। रिपोर्ट पर कोई चर्चा नहीं। एमपी को बुलाते हैं लेकिन कारोबारी को नहीं बुलाते हैं। न्याय दिख नहीं रहा है। क्या शपथपत्र पर सजा हो सकती है। पासवर्ड कभी नहीं दिया गया। पासवर्ड महुआ के पास था, भले लॉगिन कहीं से हो।

गिरधारी के बयान पर भड़के स्पीकर बिरला

गिरधारी के बयान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए। उन्होंने कहा कि वह सभी सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वो अपना सवाल खुद बनाएं और पूछें। हमारे प्रश्न कोई भी बनाकर नहीं डाल सकता है। आपके खिलाफ इस विषय को लेकर गंभीर कार्रवाई हो सकती है। बिरला ने कहा कि ऑन रिकॉर्ड बोल रहे हैं आप। संसद की गरिमा को मैं गिरने नहीं दूंगा।

-Compiled by up18 News