दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर से खतरे के निशान से ऊपर आ गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के बीच हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से रविवार को यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया.
माना जा रहा है कि अभी यमुना में पानी का स्तर और बढ़ेगा. पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने में दिक्कत हो सकती है.
वहीं राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि हथनीकुंड बैराज से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है.
इससे पहले 13 जुलाई को ये 208.66 मीटर पहुंचा था, जो अब तक का सर्वोच्च स्तर था. उस समय आईटीओ, सुप्रीम कोर्ट, राजघाट, कश्मीरी गेट जैसे कई अहम इलाकों में पानी भर गया था.
सेंट्रल वॉटर कमीशन (सीडब्लूसी) के डेटा के अनुसार शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 9 बजे के बीच जलस्तर 205.02 मीटर से बढ़कर 205.96 मीटर तक पहुंच गया है. रविवार शाम को इसके 206.7 मीटर तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25 जुलाई तक अत्याधिक बारिश का अनुमान पेश किया है.
Compiled: up18 News