ग्रीस के रोड्स द्वीप पर जंगलों की आग भड़कने से हजारों लोग बाहर निकाले

INTERNATIONAL

पूरे यूरोप के हीटवेव की चपेट में आने के बीच इस द्वीप के जंगलों पर पिछले मंगलवार से ही आग भड़क रही है. तेज़ हवाओं के कारण ये आग और तेज़ हो गई है.

ग्रीस के क्लाइमेट क्राइसिस और सिविल प्रोटेक्शन मिनिस्ट्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि रोड्स के होटलों में रह रहे पर्यटकों को भी सुरक्षित निकालकर दूसरे द्वीपों के होटलों में भेज दिया गया है.

फिलहाल इस इलाके में पाँच हेलीकॉप्टर और दमकल विभाग के 173 कर्मी काम कर रहे हैं. कियोत्री इलाके में आग से तीन होटल के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. इसके अलावा लाएरमा, लारदोस और अस्कलीपियो इलाके भी प्रभावित हुए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार ग्रीस में अभी गर्मी और बढ़ सकती है और इस सप्ताहांत में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो बीते 50 सालों के अंदर ग्रीस में जुलाई की सबसे अधिक गर्मी होगी.

Compiled: up18 News