भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की चाहत रखना देश को नष्ट करने की कोशिश: नीतीश कुमार

Politics

हम गांधी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं

हिंदू मामले पर बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में हर धर्म, सम्प्रदाय के लोग रहते हैं। अगर कोई ऐसा करना चाहता है (भारत को हिंदू-राष्ट्र बनाना) तो वह देश को नष्ट करना चाहता है। हमें केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कही बातों का पालन करना चाहिए। हम गांधी जी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।

खिलाफ बोलेगा तो परिणाम भुगतने होंगे

बीबीसी पर आईटी ‘सर्वे’ को लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम देख सकते हैं कि वे (मोदी सरकार) क्या चाहते हैं, अगर कार्रवाई की जाती है तो यह स्पष्ट दिखता है। अगर कोई उनके (मोदी सरकार) खिलाफ बोलेगा तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। जो लोग हमारे खिलाफ बोलना और लिखना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं, आखिरकार यह जनता तय करेगी।

संसद में प्रत्येक सदस्य और पार्टी को किसी भी मुद्दे पर बोलने का अधिकार

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि संसद में प्रत्येक सदस्य और पार्टी को किसी भी मुद्दे पर बोलने का अधिकार है। जब हम संसद में थे तो हमारी बात सुनी गई। जब हम सरकार में थे तब भी पूर्व पीएम अटलजी विपक्ष की बात सुनते थे। अगर आप (मोदी सरकार) इसे (अडाणी विवाद) खारिज करते हैं तो यह आंतरिक मामला होना चाहिए।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.