रूस के दक्षिणी सैन्य मुख्यालय पर वागनर ग्रुप के नियंत्रण का दावा

INTERNATIONAL

वीडियो में प्रिदोज़िन कह रहे हैं कि जब तक रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और जनरल वालेरी गेरासिमोव उनसे मिलने नहीं आते तब तक वे शहर की नाकेबंदी करेंगी और मॉस्को की तरफ कूच करेंगे.

वागनर ग्रुप समर्थित चैनल पर पोस्ट किए गए अलग अलग वीडियोज में प्रिगोजिन को सेना के दो जनरलों के बीच बैठे हुए दिखाया गया है, जिनमें से एक सेना के लेफ्टिनेंट जनरल व्लादिमीर अलेक्सेयव हैं.

जनरल व्लादिमीर ने इससे पहले वागनर ग्रुप को पीछे हटने के लिए कहा था.

रूस की प्राइवेट आर्मी ‘वागनर ग्रुप’ के कथित तौर पर बाग़ी रुख़ अपना लेने के बाद राजधानी मॉस्को में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

वागनर ग्रुप खुद को एक ‘प्राइवेट मिलिट्री कंपनी’ बताता है, लेकिन अब रूस की सरकार इस ग्रुप पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाती दिख रही है, क्योंकि इसके चीफ येवगेनी प्रिगोज़िन ने राष्ट्रपति पुतिन के ख़िलाफ़ बग़ावत करने का दावा किया है.

रूस के सरकारी मीडिया रशिया टुडे के मुताबिक क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने शनिवार को कहा कि वागनर ग्रुप के तख्तापलट करने की कोशिशों के जवाब में उठाए जा रहे कदमों के बारे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सुरक्षा एजेंसियां अपडेट कर रही हैं.

-Compiled by up18 News