वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया पर भीड़ को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। शुक्रवार यानी 10 मई को अक्षय तृतीया है। ऐसे में बड़ी संख्या में भक्तों के बांके बिहारी मंदिर पहुंची की उम्मीद है। मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी एडवाइजरी में भक्तों से वृंदावन आने से पहले भीड़ और मार्गों की सही स्थिति जानने की सलाह दी है। साथ ही मंदिर प्रबंधन ने बुजुर्ग, दिव्यांगजन, छोटे बच्चे, बीमार और श्वास के मरीजों को नहीं आने की सलाह दी है।
जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि भक्त मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की ओर से बनाए गए वनवे रूट चार्ट चलें और नियमों का पालन करें। मंदिर आने वाले भक्त कीमती सामान और आभूषण साथ न लाएं। इसके अलावा कहा गया है कि मंदिर के पास जूता-चप्पल आदि रखने की कोई व्यवस्था नहीं है। मंदिर के प्रवेश मार्गों से पहले तिराहे-चौराहों पर बने निशुल्क जूता घरों में जूते-चप्पल उतारकर ही आगे बढ़ें।
जेबकतरों, मोबाइल चोरों और चेन कतरों से सावधान रहने की अपील की गई है। बुजुर्ग और बच्चों की जेब में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखी पर्ची जरूर रखें, जिससे घर के सदस्यों से बिछड़ने पर फिर से मिल सकें। खोया पाया केंद्र मंदिर कार्यालय और बांके बिहारी पुलिस चौकी पर बनाया गया है।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि और वस्तु की सूचना अपने पास खड़े सुरक्षाकर्मियों को दें। साथ ही पास की पुलिस चौकी को सूचित करें। साथ ही मंदिर रास्ते पर खड़े होकर सेल्फी न लेने की अपील की है। मार्ग अवरुद्ध न करने की अपील की। दर्शन करने के बाद अनावश्यक मंदिर परिसर नहीं खड़े होने की अपील की है। दर्शन के बाद निकास द्वार से ही बाहर निकलने की अपील की है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.