लगभग चार साल बाद शाहरुख़ ख़ान बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं. आज उनकी फ़िल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. इस फ़िल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ के रिलीज़ के समय से ही इसका विरोध शुरू हुआ. कई हिंदू संगठनों ने फ़िल्म की रिलीज़ का भी विरोध करने की भी बात कही थी.
लेकिन अब विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि वह फ़िल्म का बॉयकॉट नहीं करेगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा है, “फिलहाल वीएचपी फ़िल्म पठान का विरोध नहीं करेगी. हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फ़िल्म में किए गए बदलाव सही हैं. फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो हम फ़िल्म का विरोध करने पर पुनर्विचार करेंगे.”
फ़िल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़े के रंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बजरंग दल और वीएचपी ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म में बदलाव के निर्देश दिए जिसके आधार पर बदलाव किया गया.
Compiled: Legend News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.