पूर्व भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए पिछले 3 वर्ष बेहद खराब रहे हैं। इस दौरान वह एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके। उम्मीद थी कि किंग कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में गरजेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नतीजा यह हुआ कि वह ICC की लेटेस्ट बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में अब टॉप-10 से बाहर हो चुके हैं, जबकि ऋषभ पंत नंबर वन भारतीय हैं। टॉप-10 में दूसरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं।
विराट कोहली को साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन की वजह से 4 स्थानों का नुकसान हुआ है। बर्मिंघम टेस्ट में वह 11 और 20 रनों की पारी खेल सके। इस तरह नवंबर 2016 के बाद पहली बार वह टॉप-10 से बाहर हुए हैं। उनके 714 पॉइंट्स हैं। वह अब 13वें नंबर पर हैं।
दूसरी ओर युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत 5 स्थानों की छलांग के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई थी, जिसका उन्हें इनाम मिला है। उनके 801 पॉइंट्स हैं। टॉप-10 की लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। वह 746 अंकों के साथ 9वें नंबर पर हैं।
टेबल टॉपर की बात करें तो बिना किसी संदेह के जो रूट लीड कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने बेजोड़ शतक लगाते हुए भारत के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके 923 पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (829) दूसरे, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (826) तीसरे, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (815) चौथे नंबर पर हैं।
-एजेंसियां